कीट परिनाशक सेवा योजना
कीट परिनाशक सेवा योजना इस निगम की मूल्य संवर्द्धक योजना है इसके तहत् कृषकों द्वारा उत्पादित उपज में से एक-एक दाने को सुरक्षित रखना पैदा करने के समान है जैसी तर्ज पर यह योजना इस उत्तराखण्ड राज्य भण्डारण निगम द्वारा संचालित की जा रही है। वैसे तो यह योजना मूलरूप से किसानों के खाद्यान्न को सुरक्षित रखने हेतु शुरू की गयी परन्तु वातावरणीय आवश्यकता के कारण यह योजना खाद्यान्न के अतिरिक्त दीमक प्रकोप, चूहा नियंत्रण, मच्छर, मक्खी नियंत्रण, काकरोच नियंत्रण, खटमल नियंत्रण, जिसे व्यापारिक संस्थाओं जैसे रेलवे स्टेशनों, होटलों, बस स्टेशनों, सिनेमाघरों तथा अन्य सार्वजनिक प्रतिष्ठानों पर उक्त कीटप्रकोप को उपयुक्त कीटनाशक रसायनों द्वारा नियंत्रित करने का कार्य इस योजना के माध्यम से किया जाता है इसके अतिरिक्त आवासीय/बागवानी को कीटमुक्त करने हेतु निगम के कार्यों में विविधीकरण की दृष्टि से भी यह योजना प्रारम्भ की गयी है जिससे कीटों एवं हानिकारक जीवों से कृषकों के साथ-साथ सामान्य नागरिकों को छुटकारा दिलाया जा सके एवं राष्ट्रीय क्षति को रोका जा सके। इसके लिए निगम के योग्य प्रशिक्षित तकनीकी कार्मिकों की टीम के द्वारा यह कार्य किया जाता है।
कीट नियंत्रण का कार्य न्यूनतम दरों पर ही किया जाता है, वर्तमान में कीट परिनाशक सेवा योजना के अनुसार उपलब्ध रसायनों की निर्धारित दरें निम्न प्रकार हैंः-
क्र.सं. कार्य कीटनाशक रासायन नाम दरें (रू0) में न्यूनतम देय धनराशि
1 – स्प्रे – डेल्टामैथ्रिन 135.00 प्रति 100 वर्ग मी0 न्यूनतम देय धनराशि 400 वर्ग मी0
2 – स्प्रे – डी0डी0वी0पी0 40.00 प्रति 100 वर्ग मी0 -न्यूनतम देय धनराशि 500 वर्ग मी0
3 – स्प्रे मैलाथियान 25.00 प्रति 100 वर्ग मी0 न्यूनतम देय धनराशि 500 वर्ग मी0
4 – स्प्रे क्लोरपाइरीफाॅस 200.00 प्रति 100 वर्ग मी0 न्यूनतम देय धनराशि 200 वर्ग मी0
5 फ्यूमीगेशन 01 किग्रा0 से 50 किग्रा0 तक – 0.60 प्रति कट्टा -न्यूनतम देय धन0 400 कट्टा
51 किग्रा0 से 100किग्रा0 तक 0.80 प्रति बोरा न्यूनतम देय धनराशि 300 बोरा